शिमला में आए 3 नए कोरोना पॉजेटिव

शिमला में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें एडिशनल एडवोकेट जनरल के चपरासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि हरियाणा के सोनीपत से आये आढ़ती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।आढ़ती 21 जुलाई को सोनीपत से शिमला के ठियोग में पहुंचा था जहां पर वह पेड आईक्यू में रह रहा था ।जबकि तीसरा मामला आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी का है जहां पर आज भराड़ी पुलिस लाइन का एक जवान खांसी जुकाम की शिकायत के चलते ओपीडी में चेकअप के लिए पहुंचा था इसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।जिसके बाद तीनों पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है पुलिस लाइन भराड़ी में भी जवान के कांटेक्ट में आए अन्य पुलिसकर्मियों की ट्रेसिंग की जा रही है और जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने तीन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।