हिमाचल में मौसम ने अचानक बदली करवट

हिमाचल में मौसम ने अचानक बदली करवट

शिमला, 16 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आज अचानक करवट बदली। मौसम के करवट बदलते ही दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे शिमला, कुफरी और नारकंडा में हिमपात हुआ। वहीं राज्य के कई निचले इलाकों में इस दौरान अंधड़ के साथ हल्की वर्षा हुई। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

बसंत पंचमी के दिन आज प्रदेश में मौसम सुबह से ही साफ बना हुआ था और धूप खिली हुई थी। लेकिन दोपहर बाद मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के विपरीत मौसम ने अचानक करवट बदली और काले बादलों ने आसमान को ढक लिया। कुछ ही देर बाद शिमला, कुफरी नारकंडा और चायल में बर्फबारी आरंभ हो गई। इस बर्फबारी का राजधानी शिमला में पहुंचे पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। हालांकि शिमला शहर में बर्फबारी सिर्फ जाखू चोटी के आसपास ही सीमित रही जबकि शहर के निचले इलाकों में बर्फ नहीं जमी। उधर कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर और खिड़की में लगभग डेढ़ घंटे तक हुई बर्फबारी के चलते सड़कों पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। इस दौरान वाहन चालकों को फिसलन भरी सड़कों का सामना करना पड़ा। शिमला में वर्ष 2021 में ये दूसरा हिमपात था। दो सप्ताह पूर्व भी शिमला में अचानक बर्फबारी हुई थी जिसने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

इस बीच प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में अभी भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। केलांग में आज न्यूनत तापमान -6 जबकि कल्पा में -5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर चंबा जिला में आज दोपहर बाद धूल भरी आंधी चली और हल्की वर्षा भी हुई। मोसम विभाग ने आज दोपहर बाद जारी संशोधित पूर्वानुमान में आज राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि आज ही इससे पहले जारी पूर्वानुमान ने मौसम विभाग के हाल ही में स्थापित डॉप्लर राडार की भविष्यवाणी पर भी सवालिया निशान लगाया है। ये राडार कुफरी में स्थापित किया गया है और पहले इसी राडार के माध्यम से मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। लेकिन बाद में कुफरी में ही आज डेढ़ घंटे तक बर्फबारी हुई।

एनएच-5 किन्नौर में अवरुद्ध

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर पांच जिसे हिन्दुस्तान-तिब्बत रोड के नाम से भी जाना जाता है, किन्नौर जिला के खारो के समीप भारी चट्टाने गिरने के कारण आज अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते पूह क्षेत्र का संपर्क शेष किन्नौर जिला से कट गया है। सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग प्रमोद कुमार के अनुसार भारी चट्टानें गिरने के कारण अवरुद्ध सड़क को खोलने के लिए पांच भारी मशीनें मौके पर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कल सुबह तक इस सड़क को यातायात के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।