————————-
हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री त्रिलोक कपुर ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें राज्यपाल को प्रदेश सरकार द्वारा भेड़ पालकों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधयों एवं कार्यक्रमों से अवगत करवाया।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि प्रदेश के कुल पशुधन में 44 प्रतिशत भेड़-बकरियां शामिल है और इनका प्रदेश की आर्थिकी में योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को हर संभव सहयोग दे रही है।
राज्यपाल ने हिमाचल में भेड़ पालकों से जुड़ी गतिविधियों को जानने में काफी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि फेडरेशन द्वारा इस देश में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इस से जुड़े लोगों को सहकारिता से जोड़ा जाना चाहिये ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि भेड़ पालकों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपना व्यवसाय जारी रख सकें।