शिमला, 20 अप्रैल। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सामाजिक संस्था मंथन द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभआरंभ किया। रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
सुरेश भारद्वाज ने इस मौके पर अपने संबोधन ने कहा कि कोरोना वायरस के इस बढ़ते दौर में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक नेक कार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ब्लड बैंक में खून की कमी देखी गई है जिसे इस प्रकार के आयोजन से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति कई प्रकार की भ्रांतियां आज भी मौजूद हैं, जिसे हमें दूर करने की आवश्यकता है। रक्तदान से स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं बल्कि रक्तदान से कई प्रकार के लाभ हासिल होते हैं।
उन्होंने कहा कि मंथन जैसे सामाजिक संगठन यदि नशे के खिलाफ अभियान शुरू करते हैं, तो निश्चित तौर पर सरकार को उसका सहयोग प्राप्त होगा। समाज और सरकार के संयुक्त प्रयास से नशा जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।