राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में ऊना को 7 स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में ऊना को 7 स्वर्ण पदक

शिमला। शिमला में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिला ऊना को विभिन्न आयु वर्गों में 7 स्वर्ण पदक हासिल हुए। प्रतियोगिता में रूपांशी, सार्थक, राजत ठाकुर, मनीष, अंकित व कार्तिके कहोल ने स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि आर्य शर्मा व शिवांग पठानिया ने रजत पदक तथा पीयूष, सौरव व मंयक ने कास्य पदक जीता है।

यह जानकारी जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी कुलदीप शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में रुपांशी ने अंडर-16 वर्ग में व सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कर इतिहास रचा है। रूपांशी शर्मा 2018 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक व 2019 में रजत पदक विजेता रह चुकी है। रूपांशी शर्मा कैडिट एशियन चैम्पियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है। विजेता खिलाडियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक कुलदीप शर्मा को दिया है। कुलदीप शर्मा इंडिया टीम के कोच भी रह चुके है और वर्तमान में भी इंडिया टीम के लिए काम कर रहे है।

विजेता खिलाडियों का आज ऊना पहुंचने पर हॉकी कोच आशीष, कुशती कोच प्रिंस पठानिया, टीटी कोच पूजा ठाकुर, फुटबाल कोच चंद्र मोहन शर्मा, एथलेटिक कोच राकेश कुमार सहित अन्यों द्वारा स्वागत किया गया।