मुख्यमंत्री ने की जिला कांगड़ा में विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकट में कांगड़ा जिला के दौरे का मुख्य उद्देश्य जिला में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और उनके द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आज जयसिंहपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 44 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था, जिससे बैजनाथ विधानसभा की 12 पंचायतों के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए इतिहास बन गया है और भारत का अब एक संविधान और एक निशान है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव के कारण देश में आ रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने में मदद मिलेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बैजनाथ के लोगों ने पीएम केयर्ज और सीएम कोविड फंड के लिए उदारतापूर्वक योगदान दिया है और भाजपा महिला मोर्चा ने फेस मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना सुनिश्चित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कोरोना महामारी पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब राज्य की सीमाओं को बंद कर दिया था, तो कांग्रेस नेता आधारहीन आरोप लगा रहे थे कि राज्य सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए  लोगों के बारे में चिंतित नहीं है। अब जब राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को वापस लाया है, तो वही नेता यह बात कह रहे हैं कि सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को राज्य में ला रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हरोली-उतराला सड़क के लिए एफआरए और एफसीए से अनुमति मिलते ही सड़क का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा।
राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि वह राज्य सभा में क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाकर कांगड़ा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए 44 करोड़ रुपये की लागत से बैजनाथ और जयसिंहपुर क्षेत्र के बैजनाथ, लंबागांव और पंचरूखी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए चढिहार खास की पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, विधायक विशाल नेहरिया और अरुण कुमार, प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक दुलो राम उपस्थित थे।