महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग

महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग

शिमला, 15 मई। राजधानी शिमला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी से छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जनवादी महिला समिति ने डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपी अधिकारी को बर्खास्त करने तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जनवादी महिला समिति की सचिव सोनिया सबरवाल, अध्यक्ष कलावती वर्मा और कोषाध्यक्ष रामप्यारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न का मामला उस जगह सामने आया है जहां महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए रुख करती हैं। महिला कांस्टेबल ने पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जिस तरह से उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि किसी के दवाब में आकर यह जांच नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह का शोषण करना बहुत ही शर्मनाक बात है।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह कि महिला उत्पीड़न की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है और जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं वह स्वयं यौन उत्पीड़न कमेटी का चेयरमैन हैं। ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आती है। समिति ने आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत उसके पद से बर्खास्त करने, यौन उत्पीड़न कमेटी से तुरंत हटाने और महिला उत्पीड़न के मामले किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि जांच प्रभावित न हो व पीड़िता को न्याय मिल सके।