मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में आरंभ होंगे खेती-बागवानी के कार्य
ऊना जिला में मनरेगा के तहत 2.40 करोड़ रुपए जॉबकार्ड धारकों के खाते में हुए जमा
शिमला, 2 जून। चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 2.40 करोड़ रुपये की राशि मनरेगा के तहत जॉबकार्ड धारकों को दिहाड़ी के रूप में उनके बैंक खातों में जमा करवाई गई है। यह जानकारी आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत जिला ऊना में इस वर्ष लगभग 4800 कार्य धरातल पर शुरू किए गए हैं, जिससे जिला ऊना के 7000 परिवार जुड़े हुए हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 2.40 करोड़ रुपये की राशि मनरेगा के तहत लोगों को दिहाड़ी के रूप में उनके बैंक खातों में जमा करवाई गई है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि मनरेगा में निजी कार्य जैसे पौधारोपण, खेती व बागवानी, वर्षा जल संग्रहण, शौचालय, भूमि सुधार आदि व्यक्तिगत कार्य सभी परिवारों को मिलें, जिसके लिए मनरेगा समग्र के नाम से एक योजना जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है। इसके अन्तर्गत सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक पंचायत में खेती और बागवानी से संबंधित कम से कम 30 कार्य आरंभ किए जाएं तथा पूरी सक्रियता के साथ हितधारक तक पहुंच कर उन्हें इन कार्यों का लाभ सुनिश्चित बनाया जाए ताकि प्रत्येक खेती व बागवानी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर कोविड महामारी में प्रभावित व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।