मंडी, 19 अगस्त: मंडी शहर के कुछ स्थानों पर 20 अगस्त को विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अधिशाषी अभियन्ता शैलेश्वर राणा ने बताया कि 11 केवी एचटी जेल रोड़ फीडर की आवश्यक मुरम्मत हेतु यह आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सन्यारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड, दो-अंब, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, नर्सिंग होस्टल, आईपीएच कार्यालय, रवि नगर, हास्पिटल रोड, महाजन बाजार, सुहदा मुहल्ला व उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।