मंडलों द्वारा आ रहा फीडबैक लगातार सरकार को भेज रही है भाजपा : सुरेश कश्यप

मंडलों द्वारा आ रहा फीडबैक लगातार सरकार को भेज रही है भाजपा : सुरेश कश्यप

शिमला, 23 मई। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सेवा ही संगठन भाग-2 के अंतर्गत भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से मंडलों तक संपर्क कर रही है। प्रतिदिन 4 मंडलों की वर्चुअल माध्यम से बैठक हो रही है उन्होंने कहा की मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों की बैठक हो चुकी है और वर्तमान में हमीरपुर एवं शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठके चल रही है। भाजपा प्रदेश एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में है और उनका कुशलक्षेम ले रही है जो फीडबैक मंडलों द्वारा आ रहा है उसको सरकार तक भी लगातार पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल दुष्प्रचार करने का कार्य कर रही है और जनता को इस महामारी के समय भी भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, पहले वह वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे थे और अब कमी पर शोर मचा रहे हैं क्या यह उनकी नकारात्मक राजनीति नहीं है।