भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
महापुरुषों व राष्ट्रभक्तों से युवा लें प्रेरणा : डीसी
शिमला, 24 मार्च। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर आज ऊना मुख्यालय पर शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। ऊना जनहित मोर्चा व भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश राघव शर्मा ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि देश के महान सपूतों से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में अपनी जान देकर आजादी का जो अलख भगत सिंह और उनके साथियों ने जगाया। उसी का परिणाम आगे चलकर देश की आजादी में रहा। उन्होंने कहा कि महापुरूषों से प्रेरणा लेना ही हम सब का उद्देश्य है। इसी पर चल कर हम बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ने कहा कि हम सबको देश के महान सपूतों को याद करते हुए उनकी जीवनी को घर-घर में बच्चों को पढ़ानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी जान सके कि देश की आजादी में किन-किन का योगदान है।