बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर कांग्रेस चिंतित
केंद्र सरकार से हिमाचल को कोई विशेष मदद नहीं ला पाए जयराम : राठौर
शिमला, 9 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दिल्ली दौरे से प्रदेश के लोगों को कुछ राहत लेकर आएंगे,पर वह खाली हाथ लोटे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का प्रदेश सरकार का डबल इंजन का दावा पूरी तरह हवा हवाई है। प्रदेश की भाजपा सरकार की केंद्र में कोई सुनवाई नहीं है।
कुलदीप राठौर ने आज शिमला से जारी बयान में कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार से प्रदेश को कोई भी विशेष मदद नही मिली है और न ही प्रदेश सरकार ने किसी भी वर्ग की कोई मदद की है। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते टूरिज्म और इससे जुड़ा व्यवसाय पूरी तरह ठप्प होकर रह गया है। छोटे व्यवसायी व निजी ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर बर्बादी के कगार पर खड़े हैं। लोन की किस्तें न चुका पाने के कारण बैंकों ने उनकी गाड़ियां तक उठा ली हैं।
राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आज प्रदेश के लोग त्रस्त हैं। डिपो में तेल, दालें महंगी कर दी गई हैं। सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए अपनी टैक्स वसूली पर जोर दे रखा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बेमौसमी वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों बागवानों व सब्जी उत्पादकों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। सरकार ने इस नुकसान के आंकलन बारे अभी तक कोई निर्देश विभाग को नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है जिसे न तो प्रदेश की कोई चिंता है और न ही लोगों की।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सिनेशन का कार्य शहरी क्षेत्रों में भी धीमी गति से चल रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आधा अधूरा ही चल रहा है। युवाओं को अपनी वैक्सीन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
राठौर ने सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश के होटल समेत सभी कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों को उनके बैंक ईएमआई को स्थागित करने, कोरोना कर्फ्यू के चलते उनके ब्याज को माफ करने के साथ किसानों, बागवानों के कृषि ऋणों को माफ करने के आदेश जारी करें।