बागवानों के नुकसान पर सरकार से राहत पैकेज की मांग

बागवानों के नुकसान पर सरकार से राहत पैकेज की मांग

शिमला, 24 अप्रैल। जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा ने जिले में हुई बेमौसमी बर्फबारी और ओलावृष्टि से हुए किसानों व बागवानों के नुकसान पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से राहत पैकेज की मांग की है,जिससे किसानों व बागवानों के नुकसान की कोई भरपाई हो सकें।

प्रभा वर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह शिमला उपायुक्त को नुकसान के आंकलन का आदेश दे।उन्होंने कहा है कि शिमला से ऊपरी क्षेत्र में सेब की पूरी फसल तो बर्बाद हुई ही है साथ मे पेड़ भी उखड़ गए है।अब आने वाले कई सालों तक बागवानों की आर्थिकी पर विपरीत असर पड़ेगा।सेब के नए पेड़ लगाने के लिए बागवानों को अच्छे किस्म के प्लांट उपलब्ध करवाये जाने चाहिए साथ मे बयाज मुक्त कृषि ऋण भी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।

प्रभा वर्मा ने सब्जी व गेंहू उत्पादकों को हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग सरकार से की है।उन्होंने कहा है कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग सब्जी व नकदी फसलों गेंहू आदि का उत्पादन करते है।पिछले दो दिनों की भारी वर्षा और ओलावृष्टि ने इसे भी बहुत नुकसान पंहुचाया है।उन्हें भी कोई राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।