ऊना, 10 जून:- कोरोना संकट में उचित मूल्य की दुकानों से 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों व 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर-द्वार पर ही पीडीएस राशन सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने जिला की समस्त उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन लेने से संबंधित संदेश आता है तो यह सुनिश्चित करें कि बच्चों व बुर्जुगों का कोटा उनके घर पर वितरित किया जाए या किसी अन्य व्यक्ति से माध्यम से उनका कोटा जारी किया जाए।
हमलाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 65 वर्ष के अधिक के वर्जुगों को सुरक्षा की दृष्टि से घरों में रहने की हिदायतें दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं।