एक्शन में आएगी पुलिस

एक्शन में आएगी पुलिस

नियम नहीं माने तो शादियों में दिखेगा पुलिस का एक्शन

शिमला, 8 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शादियों और इसी तरह के अन्य सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोहों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में अब जबकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और सरकार ने भी राज्य में कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया है तो अब प्रदेश पुलिस भी एक्शन में आ गई है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु का दौरा किया और यहां हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए पुलिस द्वारा की गई निरीक्षणों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संजय कुंडू ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में खाकर शादी समारोहों ने कोरोना संक्रमण बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अब जब सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया है और शादी समारोहों में 20 लोगों की मौजूदगी को ही अनुमति दी है तो पुलिस इस नियम को सख्ती से लागू करेगी। कुंडू ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वह कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चत करें अन्यथा कानून अपना काम करेगा ही।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ने बीते रोज प्रदेश में लगभग 400 शादी समारोहों में नियमों की जांच की। उन्होंने कहा कि पुलिस बिल्कुल नहीं चाहती कि वह किसी भी शादी समारोह में पहुंचकर कार्रवाई करे। इसलिए लोग भी तय नियमों के अनुसार ही शादियां सम्पन्न करें।

कुंडू ने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह शादी समारोह वाले घरों में लोगों को 72 घंटे पहले नियमों के बारे में जागरुक करें और इसके बाद ही सख्ती दिखाएं। उन्होंने कहा कि यदि इस सब के बावजूद कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अब राज्य की सीमाओं पर भी प्रवेश के वक्त सख्ती से चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से लोगों की सेवा में लगे हैं। ऐसे में लोगों का सहयोग जरूरी है और ये तभी संभव है जब लोग कम संख्या में घरों से बाहर निकलेंगे।