अटल जी के सपने में धूमल जी के योगदान का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने बढ़ाया जिला प्रदेश का उत्साह
हमीरपुर 3 अक्टूबर 2020
हमीरपुर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा महामंत्री हरीश शर्मा एवं अभय वीर लवली और जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि अपने हिमाचल दौरे के दौरान मनाली में अटल रोहतांग टनल के लोकार्पण के अवसर पर संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का जिक्र करके इस ऐतिहासिक पल को और भी यादगार बना दिया है। उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने रोहतांग टनल निर्माण की पृष्ठभूमि से जुड़ी यादों को साझा करते हुए बताया कि मनाली प्रवास के दौरान जब पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी हिमाचल आए थे तब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं प्रधानमंत्री जी स्वयं उनसे मिले व उन्हें रोहतांग टनल के बारे में सुझाव दिया और यही सुझाव अटल जी का सपना बन गया और आज वह ऐतिहासिक पल है जब वह सपना सिद्धि में परिवर्तित हुआ है। हिमाचल के लोकप्रिय जननायक प्रोफेसर धूमल का रोहतांग टनल के निर्माण में जो योगदान रहा प्रधानमंत्री द्वारा उसका जिक्र करते ही ना केवल हमीरपुर बल्कि पूरे प्रदेश के हजारों लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं में ऐसी नई ऊर्जा का संचार हुआ है की मानो किसी व्यक्ति की कड़ी मेहनत का फल उसे मिला हो। यही नहीं प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को जब गुजराती अंदाज में हिमाचल नू छोकरो कहकर संबोधित किया तब तब उन सब लोगों को संसद में सदन के अंदर अनुराग ठाकुर को हिमाचली छोकरा कहकर संबोधित कर रहे थे, को कड़ा तमाचा लगा है। हिमाचली युवा भी इससे खासा उत्साहित हैं।
जिला भाजपा ने कहा है कि कोरोनकाल की लंबी विपरीत परिस्थितियों के बाद अक्टूबर माह में हमीरपुर जिला के लिए, पहले तो धौलासिद्ध हाइडल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 687.97 करोड रुपए मंजूर होना एवं उसके बाद अटल रोहतांग टनल के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं इसके निर्माण में प्रोफेसर धूमल के योगदान का जिक्र करना, नई उमंग और ऊर्जा का संचार लेकर आया है। जिला भाजपा ने धौलासिद्ध हाइडल प्रोजेक्ट एवं अटल रोहतांग टनल के निर्माण में दिए गए योगदान के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का हार्दिक आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की है।