भूकम्प के झटकों से फिर हिला हिमाचल
दो दिनों में दूसरी बार भूकम्प, सहमे लोग, निकले घरों से बाहर
शिमला, 14 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटे दोपहर बाद 3 बजकर 49 मिनट पर आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र बिलासपुर में था।
भूकंप के इन झटकों के आते ही लोग एक बार फिर दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बिलासपुर के अलावा भूकंप के ये झटके सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर और ऊना जिलों में भी महसूस किए गए।
हिमाचल में दो दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 12 फरवरी की रात को भी पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दो दिन में दूसरी बार आए भूकंप के झटकों से प्रदेशवासी खौफजदा है। गौरतलब है कि हिमाचल भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील जोन 4 और 5 में आता है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ सालों से भूकंप के दर्जनों झटके महसूस किए जा चुके हैं। हालंकि वैज्ञानिक भूकंप के इन हल्के झटकों को सही मानते हैं क्योंकि कम तीव्रता के भूकंप से भूगर्भीय हलचल से पैदा होने वाली ऊर्जा आसानी से निकल जाती है और ऐसे में बड़े भूकंपों का खतरा कम हो जाता हे।