दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
शिमला, 1 अप्रैल। हिमाचल सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना के अवकाश तथा अधिकारिक यात्रा पर होने की वजह से अधिकारियों को उनके विभागों का अतिरिक्त कार्याभार सौंपा है। सक्सेना के पास कार्मिक विभाग के साथ वित्त व योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार था। साथ ही आईएएस संदीप भटनागर के चुनाव ड्यूटी पर होने की वजह से सक्सेना प्रशिक्षण एवं फारेन एसाइनमेंट विभाग का कार्यभार भी देख रहे थे। सरकार ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को कार्मिक, प्रशिक्षण व फारेन एसाइनमेंट विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। उनके अलावा शहरी विकास एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के प्रधान सचिव एवं प्रधान आवासीय आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे रजनीश को वित्त एवं योजना विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।