जो राहत न दे पाए, उसे मंहगाई थोपने का भी अधिकार नहीं : छाजटा

शिमला, 15 मई। शिमला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने बढती मंहगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार वैश्विक महामारी के दौर में भी राहत नहीं दे पाए, उसे जनता पर मंहगाई थोपने का भी कोई अधिकार नहीं है।  छाजटा ने आज शिमला से जारी बयान में कहा कि पैट्रोल और डीजल के दामों में एक सप्ताह के भीतर चार बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे माल ढुलाई भी 20 प्रतिशत से ऊपर बढ़ चुकी है। इसी तरह सोयाबीन तेल के दाम में एक से डेढ़ साल के भीतर 74 रुपए लीटर के आसपास बढ़ चुके है। दालें 30 रुपए प्रतिकिलो तक मंहगी हो चुकी है। रसोई गैस के दाम पहले के सभी रिकार्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में लगातार बढ़ती मंहगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है। छाजटा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जनविरोघी निणयों से आज हर वर्ग आहत है।