शिमला, 17 मई। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं पर राज्य की जनता में डर का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है। शिमला से जारी बान में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकटकाल में आवशकता है कि जनता का विशेष रूप से कोरोना रोगियों का मनोबल बढ़ाकर रखा जाए , परंतु प्रदेश के कुछ कांग्रेसी नेता लगातार तथ्यहीन व भ्रामक बयानबाजी कर जनता व खासतौर पर कोरोना मरीजों के मन मे भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा हिमाचल में अभी तक न तो बेड को कमी आई है और न ही ऑक्सीजन की। अभी तक हिमाचल प्रदेश में किसी भी कोरोना मरीज़ की मृत्यु ऑक्सीजन बेड या ऑक्सीजन ना मिलने के कारण नहीं हुई। प्रदेश सरकार ने 5000 तक कि बेड व्यवस्था कर दी है। हर जिला मुख्यालय व मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगए जा रहे हैं, डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों व समाज के सहयोग से कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आनी भी शुरू हो गयी है, संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या में प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है परंतु इन कांग्रेसी नेताओं को यह सब नही दिखता आलोचना के लिए आलोचना की अपनी आदत से मजबूर कांग्रेस पार्टी के यह नेता महामंरी के दौरान भी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे है। अब
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सहयोग भी हिमाचल प्रदेश को निरंतर मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने जहाँ ऑक्सीजन प्लांट खोलने के लिए पैसा उपलब्ध करवाया वहीं लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर 50 एमटी कर दिया है। केंद्र में प्रदेश को 11058 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरटोर, 13496 ऑक्सीजन सिलिंडर, 7365 वेंटिलेटर भेजे हैं।