गृह-संगरोध में रहने वाले सभी व्यक्ति संगरोध नियमों का करें कड़ाई से पालनः उपायुक्त
हमीरपुर, 12 जून। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में गृह-संगरोध में रहने वाले सभी लोग संगरोध नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें, ताकि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रसार की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि गृह-संगरोध के दौरान संबंधित व्यक्ति को सिर्फ घर पर और वहां भी अलग कमरे में ही रहना है। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और कमरे से बाहर आना आवश्यक हो तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। गृह-संगरोध के दौरान अलग कपड़े, तौलिये व साबुन इत्यादि का प्रयोग करें और भोजन के लिए भी अलग बर्तनों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि गृह-संगरोध में रहने वाले व्यक्ति आरोग्य सेतु एप का अवश्य उपयोग करें।
उपायुक्त ने आग्रह किया कि सभी संगरोध व्यक्ति इन नियमों का पालन अवश्य करें और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।