कोविड वैक्सीन के लिए 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्य

कोविड वैक्सीन के लिए 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्य

शिमला, 29 अप्रैल। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण खुल गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना पूर्व पंजीकरण टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में लोगों की संख्या अधिक है, ऐसे में टीकाकरण केंद्रों पर बिना पंजीकरण पहुंचने से भीड़ जुटने का खतरा है। इसलिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। टीकाकरण स्थलों पर भी मौके पर पंजीकरण सुविधा नहीं दी जाएगी, ताकि लंबी कतारें लगने की आशंका को टाला जा सके।

राघव शर्मा ने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के समय अपना स्लॉट बुक नहीं किया जा सकेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को कोविड टीकाकरण केंद्र तथा समय की सूचना देगा।  लाभार्थी स्लॉट व समय निर्धारण के उपरांत ही आएं, ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का टीका निशुल्क लगाया जाएगा।

वैक्सीन सप्लाई आने के बाद शुरू होगा 18 प्लस का टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों का कोविड-19 टीकाकरण 1 मई से लगाया जाना संभव नहीं है, क्योंकि अभी तक राज्य के लिए वैक्सीन प्राप्त नहीं हुईं है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जिला ऊना में वैक्सीन की सप्लाई प्राप्त होगी, वैसे ही 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।