देश में कोरोना के वर्तमान हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार
कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस शुरू करेगी गांधी हेल्पलाईन
शिमला, 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राठौर ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए जिसका खामियाजा आज पूरा देश और प्रदेश भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दौर की कोरोना लहर के बाद सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह को पूरी तरह नजरअंदाज किया। केंद्र सरकार विपक्ष और ममता से लड़ी रही और अपनी चुनावी रैलियां करती रही। यही वजह है कि आज देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है और मानवता शर्मसार हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मानवता की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है और कोरोना मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों ने आपदा को अवसर बना दिया है और देश में कोरोना से लड़ने के साधनों की कालाबाजारी चरम पर है। ये सब केंद्र सरकार के आवश्यक वस्तु अधिनियम को निरस्त करने का परिणाम है। इसी वजह से देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है और इनकी कालाबाजारी हो रही है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राज्य में हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिए कल से गांधी हेल्प लाईन शुरू करेगी। इसके माध्यम से पार्टी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को उनके घर जाकर पैक्ड फूड उपलब्ध करवाएगी।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में हाल ही में हुई बेमौसमी बर्फबारी, ओलावृष्टि और वर्षा से किसानों तथा बागवानों को हुए नुकसान का तुरंत आंकलन करने और उन्हें राहत देने की सरकार से मांग की है। राठौर ने कहा कि वह कल स्वयं ओलावृष्टि और बर्फबारी से प्रभावित सेब उत्पादक क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राठौर ने कहा कि उन्होंने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भी नुकसान का जायजा लेने को कहा है।
प्राकृतिक आपदा घोषित हो बेमौसमी बर्फबारी
शिमला जिला के सेब उत्पादक जुब्बल नावर कोटखाई में बेमौसमी हिमपात और ओलावृष्टि से सेब की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में ये हिमपात और ओलावृष्टि बागवानों के लिए एक त्रासदी बन कर आई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल कोटखाई के अध्यक्ष मोती लाल डेरटा ने बागवानों के साथ हुई इस त्रासदी में सरकार से तुरंत आगे आने और इसे प्राकृतिक आपदा घोषित कर राहत जारी करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से आपदा राहत नियमावली में संशोधन की भी मांग की है ताकि किसानों को हुए नुकसान का वास्तविक मुआवजा मिल सके। ब्लॉक कांग्रेस ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कृषि ऋण का ब्याज माफ करने और फफूंद व कीटनाशकों पर अनुदान देने की भी सरकार से मांग की है।