शिमला, 23 मई। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होम आइसोलेशन किट्स वितरण अभियान का आरंभ किया। होम आइसोलेशन किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा आवश्यक दवाइयां पैक की गई हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि होम आइसोलेशन किट्स स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाई जाएंगी, ताकि कोरोना संक्रमित घर में रहकर ही बेहतर ढंग से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस किट के साथ होम आइसोलेशन स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की जाएगी, जिसमें होम क्वारंटीन में रह रहे कोविड-19 संक्रमितों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश हैं। साथ ही इसमें ई-संजीवनी ओपीडी सेवाओं का उपयोग करने बारे भी विस्तार से बताया गया है कि कैसे होम आइसोलेशन में कोविड रोगी घर में बैठे ही नि:शुल्क डाक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं। पुस्तिका में रोगी की देखभाल करने वालों के लिए भी आवश्यक निर्देश हैं तथा होम आइसोलेशन के दौरान जरूरी पोषण चार्ट के साथ-साथ कोविड वायरस को मात देने के बाद के की जानकारी भी प्रदान की गई है।