कोरोना संक्रमण पर चर्चा के लिए 11 मई को कांग्रेस की बैठक
शिमला, 9 मई। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक 11 मई को बुलाई गई है। वर्चुअल आधार पर होने वाली इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व प्रदेश मे कोरोना राहत कार्यों के प्रभारी पूर्व विधायक जी.एस. बाली सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायक व पूर्व विधायक वर्चुअल आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से इस बैठक से जुड़ेंगे।
बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति और प्रदेश कांग्रेस द्वारा लोगों को गांधी हेल्पलाइन द्वारा शुरू किए गए राहत कार्यों की समीक्षा और आगे की रणनीति सहित राहत कार्यों को ओर अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।