कोरोना संक्रमण के मामले आने पर मंडी सदर और सरकाघाट क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

मंडी,  22 जुलाई : मंडी जिला में मंडी सदर और सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आने पर संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उपमंडलाधिकारी निवेदिता नेगी ने कहा कि सदर उपमंडल के तहत नगर परिषद क्षेत्र पैलेस कालोनी और राम नगर में दो कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पैलेस कालोनी के वार्ड 5 के मकान नम्बर 164/5 को प्वाईंट वन, मकान नम्बर 230/5 को प्वाईंट टू और 167/5 को प्वाईंट थ्री बनाकर इन प्वाईंट्स के बीच आने वाले क्षेत्र व सभी मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि इसी वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
निवेदिता नेगी ने बताया कि नगर परिषद मंडी के ही राम नगर में कोरोना पॉजीटिव मामला आने से राम नगर के वार्ड 12 में किंग सिटी के नजदीक शिवा टी स्टॉल से बरसेला के बीच आने वाले क्षेत्र व सभी मकानों को कंटेनमेंट जोन और इसी वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
सरकाघाट में भरनाल पंचायत का वार्ड गुहर मझवाड़ कंटेनमेंट जोन घोषित : जफर इकबाल
उपमण्डलाधिकारी सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि सरकाघाट उपमण्डल के तहत गोपालपुर विकास खण्ड में आज कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है। इस कारण विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भरनाल के गुहर मझवाड़ वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि इसी पंचायत के सदवाल-2 और भरनाल-1 वार्ड और ग्राम पंचायत सूलपुर जबोठ के जबोठ वार्ड को बफर जोन घोषित किया गया है।
अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा। लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी। उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी। इसके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तों के साथ जारी रहेंगी।