कोरोना संकट : ‘जान’ पर भारी न पड़ जाए ‘जहां’ , बाहरियों का प्रवेश बंद होना चाहिए

 

शिमला. देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने पहले जान है तो जहांन है, की बात कर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया। लॉकडाउन से बढ़ते आर्थिक संकट के कारण सरकार ने अपना नारा बदला और जान भी और जहांन भी, का नारा दिया और अनलॉक की शुरुआत कर दी। कोरोना देश में फैलता रहा और सरकार अनलॉक के तहत धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोलती रही। सरकार को लगा कि लॉकडाउन के कारण देश व्यापी आर्थिक संकट आ जाएगा जिससे अनलॉक की शुरुआत की। अनलॉक की शुरुआत होते ही कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैला और अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या देश में 10 लाख के पार हो गई और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है जिसमें 4 सौ के करीब एक्टिव केस हैं। प्रदेश के हर जिले में कोरोना संक्रमित मामले पहुंच गए हैं। प्रदेश में गत सप्ताह कोरोना के मामलो में तेजी आई है जिसमें सोलन और सिरमौर में सबसे अधिक मामले आए हैं। शिमला में भी दर्जन भर मामले आने से लोगों में दहशत हो रही है। हिमाचल में कोरोना संक्रमित 99 फीसदी लोग बाहर से आए हुए हैं। जिससे साफ है कि बाहर से आए लोगों से कोरोना का खतरा हिमाचलियों के बीच बढ़ रहा है। सरकार ने आर्थिक गतिविधियों के लिए पर्यटकों और उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों और सेब की खरीददारी के लिए आढ़तियों को हिमाचल में आने की अनुमति दे दी है। जिससे प्रदेश के बाहर से हजारों पर्यटक, व्यापारी और मजदूर हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं। जिसका ही परिणाम है कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोलन और सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में कार्य करने आए मजदूर कोरोना पॉजेटिव पाए गए तो शिमला में कश्मीर से आए मजदूर और आढ़ती कोरोना पॉजेटिव पाए गए वहीं शिमला में ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने आए मेहमानों का ड्राइवर भी कोरोना पॉजेटिव पाया गया जो शिमला के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरा था। जिसे लेकर सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। पर्यटकों के लिए हिमाचल के दरबाजे खोलने का विरोध चारो तरफ हो रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यह सरकार ने पर्यटकों को लेकर लिया गया निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि वह बाहर से आने वाले सभी लोगों को हिमाचल प्रवेश पर पाबंदी लगाए जिससे कोरोना संकट से निबटा जा सके।