कोरोना महामारी से निबटने में सरकार पूरी तरह नाकाम : कुलदीप राठौर

शिमला,20 जुलाई 2020.कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना माहमारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।उनका कहना है कि जब इसे रोकने का समय था उस समय केंद्र की मोदी सरकार नमस्ते ट्रम्प और उसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के तानेमाने में लगी हुई थी।उन्होंने कहा कि आज भी वह अपनी राजनीति को ज्यादा महत्व दे रही है और कोरोना के साथ लोगों को जीने की बात कह रही है।
पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने देश प्रदेश मे बढ़ते कोरोना के मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत तीसरे पायदान में 138 नंबर में पहुंच गया है।उन्होंने कहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इसके बढ़ते खतरे के प्रति देश का आगह किया है।उन्होंने कहा कि देश मे यह सामुदायिक संक्रमण का रूप ले सकता है।
राठौर ने कहा कि पहले ही देश मे नोटबन्दी,जीएसटी जैसे जनविरोधी निर्णयों से देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है अब रही सही कसर इस कोरोना ने पूरी कर दी।
राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।उन्होंने कहा कि इसके मापदंड भाजपा को अलग है और कांग्रेस व आम लोगों को अलग।उन्होंने कहा कि अगर हमने कानून तोड़ा है तो उनपर नियम के तहत कार्यवाही होनी चाहिए,पर साथ ही मुख्यमंत्री सहित उन सभी नेताओं पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो गायत्री माता के हबन में बैठे कर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहें थे।उन्होंने कहा कि कोरोना न थाली,ताली बजाने से भागेगा और न ही किसी हबन यज्ञ से।इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और इसकी पुरे ढंग से जांच,टेस्टिंग से ही जायेगा।
राठौर ने भाजपा महिला मोर्चा के उस पोस्टर पर भी घोर आपत्ति जताई जिसमें भाजपा के नेताओं को गायत्री माता के ऊपर दर्शाया गया था।उन्होंने कहा कि यह हिन्दू व सनातन धर्म का घोर अपमान है उन्होंने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए  सभी धार्मिक संगठनों को इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म को आगे लाने की किसी को भी अनुमति नही होनी चाहिए।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। सीमाओं से बगैर किसी कोविड जांच के बगैर किसी अनुमति के लोग आ रहें है।उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग सरकार के सरक्षंण में  भाजपा से जुड़े बाहरी लोग आ रहें है।उन्होंने कहा कि पिछले कल ही एक भाजपा नेता के रिश्तेदार ने सीमा पर एक पुलिस कर्मी को कुचलने  का प्रयास किया।
राठौर ने प्रदेश में सेब सीजन में बागवानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश की चिंताओं को रखा था।समय रहते सरकार ने इसपर कोई निर्णय नही लिया।परिणामस्वरूप आज प्रदेश की सबसे बड़ी आर्थकी पांच हजार करोड़ की सेब की फ़सल पर संकट के बादल छा गए है।उन्होंने कहा कि इस समय सेब में स्केब की चिंता भी सताने लगी है।इसका सबसे ज्यादा असर मंडी जिला व जंझेंली क्षेत्र में पाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जबकि बागवानी विशेषज्ञों ने फरवरी माह में ही इस बारे अपनी चिंता सरकार को दे दी थी,बावजूद सरकार ने समय रहते कोई कारगर कदम नही उठाए।आज प्रदेश में यह स्थिति है कि फंगीसाईड सिस्टम्स बाजार में उपलब्ध ही नही है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि बागवानी मंत्री को अपने दायित्व को सही ढंग से न निभाने के लिए उन्हें इस पद से मुक्त करें।उन्होंने सरकार से बागवानी बहुल इलाकों में स्केब के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भी तुरन्त कोई कारगर कदम उठाने की मांग की है।