कोरोना महामारी में भी विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा क़ायम : अनुराग ठाकुर
शिमला, 25 मई। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने एफडीआई प्रवाह में वृद्धि की बात कहते हुए कहा है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है। अनुराग ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि विदेशी निवेशकों ने कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद से एफडीआई नीति में सुधार, निवेश के लिए बेहतर माहौल और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे कदम उठाने का परिणाम है कि वे कोरोना काल में भी भारत में जमकर निवेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 10 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में अब तक का सबसे अधिक 81.72 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई आया है और यह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आए कुल एफडीआई 74.39 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। यह आर्थिक सुधार व भारत में व्यापार के खुले अवसरों की मोदी सरकार की कुशल नीतियों को प्रमाणित करता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में निर्माण गतिविधियां, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, रबर के सामान, खुदरा व्यापार, दवाएं एवं फार्मास्यूटिकल्स और विद्युत उपकरण जैसे प्रमुख सेक्टरों में इक्विटी प्रवाह में 100 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान क्रमशः अमेरिका और ब्रिटेन से एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 27 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।