कायाकल्प अवार्ड में ऊना का वर्चस्व बरकरार
शिमला, 22 अप्रैल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रदेश के कायाकल्प अवार्ड की श्रेणी में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में जिला ऊना ने फिर से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प के अवार्ड श्रेणी-2 में सिविल अस्पताल अम्ब तथा बंगाणा ने सराहनीय पुरस्कार प्राप्त किया तथा एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की है। इसके आलावा तीसरी श्रेणी में ऊना के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- पालकवाह ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए 2 लाख रुपये का इनाम जीता जबकि जिला ऊना के अन्य 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरुडू, पंजावर, अम्लेहड़, सोहारी टकोली, अकरोट, लठियानी, बढेडा, काँगड, धर्मशाला महंता, रायपुर मैदान, बढेडा राजपूतां, चकसराए, देहलां, मरवाड़ी, बाथड़ी तथा मुबारिकपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50-50 हजार रुपये का इनाम प्राप्त हुआ। इसी के साथ ही हेल्थ एंड वेल्ल्नेस सेंटर मुबारिकपुर ने भी सराहनीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए 25,000 रुपये का इनाम प्राप्त किया है।
—