कांग्रेस ने किए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित
शिमला, 2 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 13 दाड़ी से संदीप बैंस को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने व गौरव कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर आगामी छ सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।