कांग्रेस ने किए अपने राजनीतिक कार्यकर्मों को स्थगित
शिमला, 5 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी नेताओं से राजनीतिक कार्यक्रमों को तब तक स्थगित रखने को कहा है जबतक कि प्रदेश में कोरोना का बढ़ता प्रकोप खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की ज्यादा चिंता है। आज जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए बढ़ती महामारी के लिए सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस महामारी के दौर में लोगों की हरसंभव मदद करनी है। वह चाहे स्वास्थ्य से सम्बंधित हो या अन्य किसी भी प्रकार की । उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कोविड सहायता केंद्र की स्थापना की गई है जिसका नाम गांधी हेल्पलाइन रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉकों में भी कांग्रेस ने गांधी हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने को कहा है जिससे कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार को स्वास्थ्य या भोजन की सहायता की जा सकें।
राठौर ने इस दौरान जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति की पूरी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि सिरमौर जिला के अस्पतालों में कही कोई सुविधाओं की कोई कमी है या वेक्सिनेशन की कोई कमी नजर आ रही है तो इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्थापित कोविड हेल्पलाइन को सूचित करें जिससे ऐसी कोई कमी के बारे सरकार से मामला उठाया जा सके। उन्होंने जिला व ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों को उनके बेहतर कार्यों की प्रसंसा करते हुए कोरोना की इस महामारी में लोगों की हर प्रकार की मदद में तत्पर रहने का आग्रह किया। उन्होंने सभी ब्लॉकों में गांधी हेल्पलाइन शुरू करने पर खुशी जताई।