कांग्रेस ने कहा, कोरोना कर्फ्यू का निर्णय विरोधाभास वाला
कोरोना की बढ़ती लहर पर इन बंदिशों से संक्रमण की चेन शायद ही टूटे : राठौर
शिमला, 6 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विरोधाभास के चलते कोरोना की बढ़ती लहर पर इन बंदिशों से कोरोना संक्रमण की चेन शायद ही टूट सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ धारा 144 और उसके साथ कर्फ्यू अपने आप में विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने की बहुत जरूरत है, जो वह नहीं उठा पा रही है।
शिमला में आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना की चिंता पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी शुरू से ही इस महामारी के प्रति सरकार को चेताते रहे पर उस समय सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज इसका परिणाम देश के सामने है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना अब लहर नहीं सुनामी बनती जा रही है जिसके चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है अब तीसरी लहर की सम्भाबना भी जताई जा रही है जो इन दोनों से अधिक खतरनाक बताई जा रही है।
राठौर ने कहा कि हिमाचल इस समय कोरोना की बड़ी विकट स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी फिजूलखर्ची को बंद करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर कड़े फैसले लेने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना को लेकर जनहित में अगर कोई कड़ा फैसला सरकार लेती है तो उसका पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने सरकार को सचेत किया कि वह कोरोना को लेकर प्रदेश को प्रयोगशाला न बनाए।