ओलावृष्ठि से तबाह किसान-बागवान की फसल का मामला

ओलावृष्ठि से तबाह किसान-बागवान की फसल का मामला

नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करे सरकार : छाजटा

शिमला, 8 मई। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशंवत छाजटा ने शिमला से जारी बयान में कहा है कि बेमौसमी बर्फबारी और ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। ऊपरी शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में बीते कल ओलावृष्टि से सेब और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले भी बेमोसमी बर्फबारी से बागवानों के सेब के पौधे तक उखड़ गए थे। जिसे लेकर कांग्रेस ने पहले भी नुकसान का मुआयना किया था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा था और जल्द से जल्द राहत की मांग की थी।

छाजटा ने कहा है कि कोरोना संकट काल में अभी तक तो सरकार कोई राहत दे नहीं पाई लेकिन कांग्रेस आशा करती है कि किसानों और बागवानों को हुए नुकसान का जल्द आकलन कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बागवान हताश हैं। ऐसे में सरकार किसान और बागवान हितेषी होने का जो दावा करती है, उस पर खरा उतरते हुए किसानों और बागवानों के लिये राहत पैकेज जारी करे।

सरकार को कड़े फैसले लेने की जरूरत

यशवंत छाजटा ने कहा कि सरकार के गलत फैसलों और नीतियों से आम जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा की सरकार को कोरोना सक्रमण की चैन तोड़ने के लिए कड़े फैसले लेने की जरुरत है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का मूलभाव को समझे बिना ऐसे फैसले लिए गए हैं जो करोना रोकने के लिए कोई भूमिका नहीं निभा सकते।