शिमला, 8 जून। एसजेवीएन द्वारा फोर्टिस हेल्थ केयर, मोहाली के सहयोग से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए अपने कारपोरेट हेडक्वार्टर, शिमला में विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। इसमें एसजेवीएन के कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, ठेकेदारों द्वारा लगाए गए स्टाफ, उनके परिजन तथा आसपास रहने वाले 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को मिलाकर कुल 1300 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने कहा कि नाथपा झाकड़ी एवं रामपुर परियोजनाओं में 13 एवं 14 जून को और दो विशेष कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह हमीरपुर में धौलासिद्ध परियोजना के लिए भी एक कैंप आयोजित करने की योजना है।