4527 लोगों को इस योजना का मिलेगा लाभ
शिमला, 7 जून। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना उपमंडल के लालसिंगी में 71.50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की काफी लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी गांवों और बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में जुलाई 2022 तक सभी घरों को नल से स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
सतपाल सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों को विकासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए गलियों, नालियों को पक्का किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के भवनों का सुधारीकरण व सौंदर्यकरण किया गया है।