शिमला, 11 मई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को आज महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान ने 70 ऑक्सीमीटर और 30 हजार बिस्कुट के पैकेट भेंट किए। धीमान ने जिलाधीश को बताया कि सोनालिका अंब की ओर से 50 तथा हरोली इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से 20 ऑक्सीमीटर प्राप्त हुए हैं, जबकि बिस्कुट क्रीमिका उद्योग की ओर से दिए गए हैं।
जिलाधीश राघव शर्मा ने इस सहायता के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि यह ऑक्सीमीटर स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए जाएंगे, ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी सेहत की बेहतर ढंग से निगरानी कर सकें। उन्होंने कहा कि बिस्कुट के पैकेट भी फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा कोविड केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को दिए जाएंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए सभी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की अनुपालना सुनिश्चित करें। कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रातः 8 से 11 बजे तक ही जरूरी खरीददारी करें तथा आपात स्थिति को छोड़कर घर से बाहर न निकलें।