शिमला. आईजीएमसी शिमला में एक कोरोना पॉजेटिव की मौत हो गई है। प्रापत सूचना के अनुसार यह व्यक्ति दिल्ली से ट्रक लेकर शिमला आया था। समान लेकर आया ट्रक का एक्सीडेंट हो गया जिससे यह व्यक्ति घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया जहां इसकी मौत हो गई। मौत के बाद इसका सैंपल लिया गया। जिसमें यह कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने इसका इलाज किया था उनको आइसोलेशन में भेजा गया है। वहीं इसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। यह व्यक्ति दिल्ली का ही रहने वाला था ।